नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बुढाना क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक पर बडा हमला बोला है। उन्होने किसान नेता गुलाम मोहम्मद जोला पर भी निशाना साधा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए जब गांवों में भाजपा नेताओं के विरोध ओर सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले को लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछा गया तो वह गरमा गए।

सिसौली हमले का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा ‘मुजफ्फरनगर में जहां भाजपा का विधायक था, वही गुलाम मोहम्मद जौला था। यह दोनों मामा फूफी के हैं क्या? रिश्तेदार हैं क्या आपस में?। उन्होंने सवाल उठाया कि वह दोनों एक साथ एक जगह एक कमरे में क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले ही कहते हैं कि गुलाम मोहम्मद जोला 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं, फिर भाजपा नेता उनके साथ एक कमरे में क्या कर रहे थे? दोनों एक कमरे में बैठकर क्या षड्यंत्र रच रहे थे।

राकेश टिकैत के इस बयान के बाद एक बार फिर से मुजफ्फरनगर की राजनीति के गरमाने के आसार हैं। लम्बे समय तक भाकियू से दूरी बनाए रखने के बाद गुलाम मौहम्मद जौला एक बार फिर से संगठन के मंच पर दिखाई देने लगे थे। इस बयान का भाकियू के साथ उनके संबंध पर क्या असर होगा? यह भी देखने लायक होगा।