मुजफ्फरनगर। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शिक्षा विभाग के लिपिकों और कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जुटे कर्मचारियों ने प्रभारी डीआईओएस को 30 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मंगलवार को डीआईओएस और बीएसए कार्यालय के लिपिक और अन्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए एनपीएस की धनराशि अन्य बैंक में स्थानांतरित के प्रकरण, पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को उठाया। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुपेंद्र निर्वाल ने कहा कि एनपीएस की धनराशि किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित किए जाने के प्रकरणों में निलंबित किए गए निर्दोष कर्मचारियों को बहाल किया जाए। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस लिया जाए। इस प्रकरण में शासन से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

सत्र 2023-24 में किए गए अनियमित स्थानांतरण निरस्त या संशोधित किए जाएं। निजी व्यय के स्थानांतरण चाहने वाले कर्मचारियों का नवीन स्थानांतरण किया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर अनेकों त्रुटियों का निराकरण कराया जाए।