मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद में जीएसटी की एसआईबी टीम ने खतौली में शिव मार्बल्स एंड टाइल्स की जांच की। जांच के दौरान स्टॉक में गड़बड़ी मिली। लेखा पुस्तकों में दर्ज स्टॉक और मौके पर पाए गए स्टॉक में काफी अंतर मिला।

रिकॉर्ड के बाहर बिक्री और ख़रीद के प्रमाण भी पाए गए। गड़बड़ियों पर व्यापारी ने मौक़े पर ही 20.00 लाख रुपये टैक्स जमा किया। इसके अलावा मौके से संदिग्ध प्रपत्रों को सीज किया गया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के साथ जांच के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर वाईपी सिंह, अंबरीश कुमार, एसटीओ अनिल कुमार, महावीर, संदीप सत्यार्थी, रामचंद्र सम्मिलित रहे।