मुज़फ्फरनगर। खतौली में शिव मार्बल्स एंड में टाइल्स फर्म पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम की जांच रातभर चली। इस दौरान टीम ने बिन जीएसटी के कागजात के भारी स्टॉक पकड़ा। रातभर रिकार्ड की जांच की गई। इस दौरान दर्ज स्टॉक एवं मौके पर दर्ज स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। इस इस पर टैकस चोरी पाए जाने पर टीम ने मौके पर ही 20 लाख रुपये टैक्स एवं जुर्माने के रूप में जमा करा गए।
जीएसटी एसआईबी के संयुक्त निदेशक जेएस शुक्ला के निर्देश पर जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार की दोपहर को खतौली में शिव मार्बल्स एंड टाइल्स फर्म पर छापा मारा। टीम ने प्रतिष्ठान एवं गोदाम दोनों में जांच पड़ताल की।
इस दौरान टीम ने गोदाम को बाहर से बंद करवाकर समस्त् दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच में रातभर चली। इस दौरान जांच में स्टॉक में गड़बड़ी मिली। लेखा पुस्तकों में दर्ज स्टॉक और मौक़े पर पाये गये स्टॉक में काफ़ी अंतर था।
लेखापुस्तकों के बाहर ख़रीद बिक्री के प्रमाण भी मिले। भारी गड़बड़ियों पर व्यापारी ने मौक़े पर ही 20.00 लाख रुपये टैक्स व जुर्माने के जमा कराए गए। साथ ही संदिग्ध दस्तावेजों को सीज कर दिया गया है। टीम में सहायक कमिश्नर वाई पी सिंह ,अम्बरीश कुमार, एसटीओ अनिल कुमार, महावीर, सन्दीप सत्यार्थी, राम चंद्र आदि शामिल रहे।