मुजफ्फरनगर:  मुजफ्फरनगर के चरथावल में रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर मिस्त्री समेत चार लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। उपचार के बाद चारों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है।

बुधवार दोपहर रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से थानाभवन की तरफ जा रही थी। संतुलन बिगड़ने से बस चरथावल में सरकारी अस्तपाल के सामने शाहपुर कस्बा निवासी साकिब की दुकान की तरफ घुस गई। मौके पर ट्रैक्टर ठीक कर रहे मिस्त्री साकिब और मौके पर मौजूद थानाभवन क्षेत्र के भैसानी निवासी सद्दाम व नौशाद, कुल्हेड़ी निवासी जावेद बस की चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। उपचार के बाद चारों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया बस और चालक को कब्जे में ले लिया है।