मुज़फ्फरनगर । महान शिक्षाविद महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की 162वीं जयंती के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित पंचवटी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर वयोवृद्ध जनों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, पंडित उमादत्त शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पंडित सुभाष शर्मा, केके शर्मा, ब्राह्म प्रकाश शर्मा, शिशु प्रधान, योगेश शर्मा, आर्यन राज कौशिक, ऋषभदेव शर्मा, आदि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय का अतुलनीय योगदान रहा है और भारतरत्न से भी उन्हें सम्मानित किया गया। आज भी छात्र सनातन संस्कृति की शिक्षा ग्रहण करते हुए उन्हें याद करते हैं, उनका जीवन संघर्ष महत्त्वपूर्ण मिसाल है। महामना मदन मोहन मालवीय का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।