मुजफ्फरनगर। (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विकास भवन में तीन दिवसीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए। वक्ताओं ने कहा कि गांवों की समस्याओं का गांव में ही निदान हो। ग्राम प्रधानों एवं सफाई कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ़ संजीव कुमार बालियान ने ग्राम चौपाल संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जा रहा है। गांव के लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए शहर में अनावश्यक रूप से चक्कर न लगाने पड़ें, उनकी समस्याओं का गांव में ही चौपाल के माध्यम से समाधान हो। जन समस्याओं का निराकरण एवं पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चौपाल के माध्यम से अब तक 1660 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निस्तारण मौके पर ही कराया जा चुका है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। ग्राम प्रधानों एवं सफाई कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वयं सहायता समूह, अन्य विभागों ने प्रदर्शनी लगाई।
केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ़ संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा विकास भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह, विभागों के तत्वावधान में लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया।