मुज़फ्फरनगर।  कोतवाली क्षेत्र के पमनवाली गांव निवासी दो भाइयों ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाल से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि दारोगा ने बिना कसूर के ही भाई को जबरन गाड़ी में उठा कर ले जाने के बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कोतवाल ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रविवार को पमनावाली गांव निवासी विपिन अपने भाई और ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा। विपिन ने कोतवाल मुकेश कुमार को बताया कि कुछ दिन पूर्व भाई कैलावडा कांटे पर चाट खा रहा था, इसी दौरान पमनावली चौकी पर तैनात दरोगा ने भाई के साथ गाली गलौज करते हुए जबरन गाड़ी में डाल लिया और हवालात ले जाकर बंद कर दिया। दरोगा से जब भाई का कसूर पूछा तो उसने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
आरोप है कि भाई को छुड़ाने के लिए जब कोतवाली पहुंचा तो दरोगा ने उसको भी हालत में बंद करा दिया। कई घंटे हवालात में बंद रहने के बाद छोड़ा गया। पीड़ित युवक ने दरोगा द्वारा जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताई है। कहा कि अगर दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह डीआईजी को मामले से अवगत कराएंगे। कोतवाल ने पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोतवाल मुकेश कुमार से जब मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जी दरोगा पर आरोप लगे हैं वह दबिश में बाहर गए हैं। आने के बाद उनसे मामले की जानकारी ली जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।