मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने तितावी चीनी मिल में धरना प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को उठाया। मिल अधिकारियों ने किसानों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। धरना प्रदर्शन मोहित मलिक के नेतृत्व में किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मिल में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मिल में अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था होगी। सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। मच्छरों के लिए फॉगिंग होगी। किसी भी ट्रॉली को वापस नहीं भेजा जाएगा। आश्वासन के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मलिक, विपिन बुड़ीना कलां, दुष्यंत मलिक, जय कुमार, आकिब फारूखी, हरीश मिर्जा, अतउर्रहमान मौजूद रहे।