मुज़फ्फरनगर। पर मिनी ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम ककराला में मोरना-भोपा चौराहे पर मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो में सवार 18 वर्षीय जीशान पुत्र साबिर, 17 वर्षीय अनस व 20 वर्षीय शोएब गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस द्वारा घायलों को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। गम्भीर हालत में घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार जीशान मेरठ शहर के लिसाढ़ी गेट के खुशहाल कॉलोनी निवासी था। 15 दिन पहले जीशान की अम्मी सब्बो को इंतकाल हो गया था, जिनकी नियाज के लिए जीशान अपने रिश्तेदार अनस व शोएब के साथ कलियर शरीफ के लिए जा रहे थे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>