मुजफ्फरनगर। जनपद में करीब 150.37 लाख की धनराशि से 12 बारातघर बनने जा रहे है। उक्त बारातघर वर्ष 2024 में बनकर तैयार हो जाएगे। इसके बाद इन बारातघरों में गरीब बेटियों की शहनाई गूंजेगी। सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के द्वारा अपनी निधि से 10 बारातघर बनाने का प्रस्ताव डीआरडीए में दिया गया है। कुछ बारातघरों को बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं खतौली विधायक मदन भैया के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में दो बारातघर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

शासन स्तर से प्रत्येक वर्ष सांसद और विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने क लिए पांच पांच करोड की निधि मिलती है। यह धनराशि शासन स्तर से दो किश्तों में दी जाती है। धनराशि आने पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबंधित क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए डीआरडीए विभाग में प्रस्ताव दिए जाते है।
सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के द्वारा मोरकुक्का में 12.78 लाख, नंगला राई में 12.78 लाख, अलावलपुर में 12.78, हैबतपुर में 12.78 लाख, लोहडा में 12.78 लाख, कुटेसरा में 12.78 लाख, अमीरनगर में 12.78 लाख, पीरगढ में 12.42 लाख, मंडावली खादर में 12.78 लाख, हुसैनपुर बोपाडा में 12.91 लाख की धनराशि से बारातघर बनाने का प्रस्ताव दिया है। कुछ बारातघर का निर्माण शुरू हो गया है।
इसके अलावा उनके द्वारा गोयला में बने बारातघर में 8.34 लाख से बरामदा निर्माण, हुसैनपुर कलां धर्मशाला की 7.30 लाख से चारदीवारी और इंटरलॉकिंग निर्माण, बेगराजपुर में बने बारातघर की 4.48 लाख से चारदीवारी, शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उधर खतौली विधायक मदन भैया के द्वारा खांजापुर में 11.67 लाख और भलेडी में 11.85 लाख से बारातघर का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा उनके द्वारा टिटौडा में करीब 25 लाख की धनराशि से मिनी स्टेडियम बनवाया जा रहा है। बुढाना विधायक राजपाल बालियान के द्वारा उमरपुर में बने बारातघर में 4.51 लाख से इंटरलॉकिंग कराने का प्रस्ताव दिया गया है।