मुजफ्फरनगर। दस साल की आयु पूरी होने पर सात रोडवेज बसों को परिवहन निगम ने नीलाम कराने की तैयारी कर ली हैं। मुजफ्फरनगर एआरएम कार्यालय ने रिपोर्ट तैयार कर आरएम कार्यालय को भेजी है। सभी बसें देहात क्षेत्र में चलती हैं। इससे कई गांवों के लोगों को परेशानी होगी। अभी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बसों को हटाया नहीं गया है।

जिले के परिवहन विभाग में अनुबंधित व निगम की 186 बसें है। इनमें 135 बसें परिवहन निगम संचालित करता है। निगम की सात बस दस साल की आयु पूरी कर चुकी है जो एनजीटी के कानून के अनुसार सड़क पर नहीं चलाई जा सकती है, लेकिन फिलहाल यह बसें विभागीय बेड़े में शामिल हैं। अधिकारियों ने इन बसों की सूची तैयार कर उन्हें नीलाम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर का कहना है कि यह सूची एआरएम कार्यालय ने सहारनपुर आरएम कार्यालय को भेज दी है। जल्द ही वहां से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई को पूरा किया जाएगा।

बताया गया कि मुजफ्फरनगर से हरिद्वार, बसेडा, खाईखेड़ी, कुटबा, हड़ौली मार्ग से बसें आयु पूरी करने के चलते हटाई जाएंगी। कुछ दिनों के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को आने जाने में परेशानी हो सकती है। यह सभी बस एनसीआर में नहीं चलाई जा सकती हैं, लेकिन एनसीआर क्षेत्र से बाहर होने के कारण इन बसों को सहारनपुर जिले के किसी भी डिपो में भेजने के लिए भी प्रयास किए गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।