मुजफ्फर नगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में पीनना के जंगल में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश से तमंचा व बाइक बरामद हुई है।

गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि पीनना के जंगल में बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की ईंख के खेत में घेराबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि घायल बदमाश सोनू उर्फ प्यारे निवासी कल्याणपुरी थाना रतनपुरी है। उसके फरार साथी की तलाश में काम्बिंग कराई जा रही है। घायल बदमाश से एक बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। घायल बदमाश पर लूट, हत्या समेत अन्य अपराधिक मामलों के 20 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।