मुजफ्फरनगर , जिले में राशन डीलरों की हड़ताल के चलते लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जनपद के पांच लाख परिवारों के 21 लाख 91 हजार 500 सदस्यों को राशन का इंतजार है। कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राशन विक्रेता हड़ताल पर है। जनपद में प्रति माह पांच तारीख से सस्ते गल्ले का खाद्यान्न जनता को मिलना शुरू हो जाता है।
इस बार प्रदेश के समस्त राशन विक्रेताओं ने एक बोरी पर मिलने वाले 90 रुपये के कमीशन को बढ़ाकर दूसरे राज्यों के बराबर करने की मांग को हड़ताल कर रखी है राशन विक्रेताओं की हड़ताल को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राशन वितरण की तिथि पांच जनवरी से नहीं की। दूसरी तिथि सात जनवरी से होती हैए इस पर भी राशन वितरण शुरू नहीं हो पाया है।
अब दस जनवरी की तिथि जारी की गई है।राशन विक्रेताओं की हड़ताल को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राशन वितरण की तिथि पांच जनवरी से नहीं की। दूसरी तिथि सात जनवरी से होती है, इस पर भी राशन वितरण शुरू नहीं हो पाया है। अब दस जनवरी की तिथि जारी की गई है।