नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2024 के सीजन की शुरुआत कब से हो सकती है और वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन कब से खेला जाएगा, इसकी थोड़ी बहुत जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च के तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है, जबकि WPL का आयोजन फरवरी और मार्च में देश के दो बड़े शहरों में होगा। दोनों टूर्नामेंटों के ऑक्शन आयोजित हो चुके हैं।

लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। जहां-जहां चुनाव होंगे। उन शहरों में बाद में या पहले मैच आयोजित कराए जाएंगे। अगर जागरण की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जबकि WPL फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मार्च तक खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल के मैच दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित होंगे, जबकि आईपीएल के मैच लगभग एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे।

साल 2009 और 2014 में आईपीएल को आम चुनावों की वजह से देश से बाहर आयोजित किया गया था। 2009 में पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में और 2014 में शुरुआत के 20 मैच यूएई में आयोजित हुए थे। हालांकि, 2019 के चुनावों के दौरान पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला गया था। इस बार भी टूर्नामेंट को देश में ही आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई मेहनत कर रही है। चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखकर ही शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

आईपीएल 2023 का आयोजन कुल 12 शहरों में हुआ था। 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और सभी को कम से कम एक-एक स्टेडियम होम ग्राउंड के रूप में मिला हुआ है, लेकिन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के अलावा गुवाहटी में अपने कुछ मैच खेले थे। इसी तरह पंजाब किंग्स ने मोहाली के अलावा धर्मशाला में अपने कुछ मैचों की मेजबानी की थी। ऐसा इस साल भी होने की उम्मीद है। पंजाब में एक और स्टेडियम तैयार हो गया है।