मुजफ्फरनगर। गांव कवाल निवासी सर्राफ ने पुलिस ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर खतौली विधायक के बेटे पर साथियों के साथ दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी का प्रयास करने और घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल निवासी सर्राफ सचिन वर्मा ने पुलिस ऑफिस में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी विधायक विक्रम सैनी का बेटा प्रभात सैनी व उसका दोस्त सुरेंद्र सैनी उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि गत 16 अक्तूबर की सुबह आरोपी दुकान में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी का भी प्रयास किया। यह देख वह दुकान के पीछे स्थित घर में जान बचाने के लिए घुसा तो आरोपी वहां भी आ पहुंचे। इन लोगों ने उसके माता-पिता से भी मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी सर्राफ को धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की तहरीर जानसठ थाने में दी, लेकिन विधायक के रसूख के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टे उसी का चालान कर दिया। पीड़ित ने अब एसएसपी अभिषेक यादव से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि मामला दो पक्षों के बीच मामूली विवाद का है। जांच कराई जा रही है, यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>