मुजफ्फरनगर।   जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मेले का आयोजन हुआ। जिसने में करीब तीन हजार मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया। इनमें सबसे अधिक संख्या नजला, जुकाम, बुखार और खांसी सहित श्वांस के मरीजों की रही। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ठंड के कारण लोगों को इन बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।

आरोग्य और आयुष्मान मेले में भी इसी तरह की शिकायत लेकर लोग पहुंचे। जिन्हें परामर्श देने के साथ-साथ सर्दी से बचने की सलाह दी गई है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा आरोग्य मेले में बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस्ट्रो, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, खांसी, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी से ग्रस्त मरीज पहुंचे। सभी को उपचार देकर दवाई वितरित की गई। इनमें गर्भवती महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी तरह के मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया।