मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन कार्यालय महावीर चौक पर आज मीटिंग में 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

रविवार को भाकियू के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस मीटिंग में कमेटी में शामिल ने पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही मिष्ठान वितरित करते हुए खुशी का इजहार किया गया। भाकियू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज पहलवान ने मीटिंग के दौरान सभी पदाधिकारियों से एकजुट रहने और किसानों के लिए संघर्ष करने की अपील की। नीरज पहलवान ने कहा कि सभी को एक साथ लेकर चलेंगे और सब के हक की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।