नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से सडक पार कर रहे एक ट्रक के क्लीनर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रविवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्टनगर के पास से एक ट्रक का क्लीनर महेन्द्र निवासी लक्सरपर थाना मिसरिक जिला सीतापुर सड़क पार कर रहा था। अचानक तेज गति से आए एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक मालिक बबलू चौधरी निवासी शांतिनगर ने थाने पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।