मुजफ्फरनगर। इस्राइल जाने से पहले जिले में श्रमिकों का मेडिकल कराया गया। जिला चिकित्सालय में 60 से अधिक श्रमिकों की हृदय, आंख, हड्डी सहित अन्य जांच हुईं। 27 जनवरी को इनका फाइनल मेडिकल होगा। इसके बाद श्रमिक लखनऊ जाएंगे।

इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्ध के बाद वहां पर श्रमिकों की जरूरत बताई गई थी। इसमें कई श्रेणी के श्रमिकों को काम के लिए बुलाया गया था। ऐसे में प्रदेशभर से श्रमिकों को वहां पर भेजा जाना है। जिसके चलते जिले से अलग-अलग श्रेणी में 275 श्रमिकों ने आवेदन किया था। श्रम विभाग ने यह सूची लखनऊ भेजी थी। इसके बाद वहां से 97 श्रमिकों की सूची मेडिकल कराने के लिए विभाग में आई थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शालू राणा ने बताया कि सभी बुधवार को 59 और बृहस्पतिवार को आठ श्रमिकों का मेडिकल कराया गया है।

हृदय, आंख, हड्डी, एक्स-रे, दंत रोग और फिजिशियन वाले रोग सहित अन्य की जांच की गई है। इनके अलावा कुछ श्रमिकों ने इस्राइल जाने से इन्कार कर दिया और कुछ मेडिकल कराने के लिए नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को जिला चिकित्सालय में ही इनका फाइनल मेडिकल जांच होना है। चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर श्रमिकों को लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान श्रम विभाग से प्रधान सहायक राजेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वनी यादव और नरेश कुमार मौजूद रहे।