मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव तावली में बिना लाइंसेस चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग ने छापा मारकर वहां से अवैध दवाईया बरामद की है। जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली मे एक मेडिकल स्टोर बिना लाइंसेस के संचालित है। जिस पर कार्यावाही करते हुए ड्रग्स विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जहां हजारों रुपए की कीमत की अवैध दवाइयां बरामद की है। जब मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालक से दिखाने के लिए बोला गया तो वह लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने वसीम पुत्र हाजी मिड्ढा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध दवा विक्रेताओं व नकली दवाई विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में आज का तावली से भी एक मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसके सैंपल भरकर लखनऊ को भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ दवा अधिनियम में कड़ी कार्रवाई होगी।