मुज़फ्फरनगर दीना माना फूले अम्बेडकर संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगरा में 30 वर्षीय अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में सामज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को दीना माना फूले अम्बेडकर संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 17 अक्टूबर को को हुई चोरी के शक में पुलिस ने 19 अक्टूबर को थाने में सफाई मंधारी के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय अरुण वाल्मीकि को उसके घर से उठा ले गयी थी और 20 अक्टूबर को अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस की निर्मम पिटाई थर्ड डिग्री के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि जब लोकतन्त्र में पुलिस ही न्यायपालिका का कार्य करेगी तो लोकतंत्र का महत्व ही नहीं रहेगा। उन्होंने बीजेपी सरकार में एससी-एसटी, अल्पसंख्यक, किसान, महिलायें, मजदूर छात्र व आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। दीना माना फूले अम्बेडकर संघ इसकी घोर निन्दा करता है। और सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व एक करोड रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जायें।