मुजफ्फरनगर। आगरा में थाने के मालखाने से हुई चोरी को लेकर पुलिस की पिटाई के कारण हुई सफाई कर्मचारी अरूण बाल्मीकि की मौत पर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाये हैं।

चौ.राकेश टिकैत ने आगरा में पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अरुण बाल्मीकि के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में अरूण की मृत्यु हो गयी थी। आज अरुण बाल्मिकी के परिवार से मुलाकात कर न्याय के इस संघर्ष में मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। हमारी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग है कि नागरिकों में भेद न किया जाये। अरुण के परिवार को भी उसी प्रकार से सरकार सहायता और न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करे, जिस प्रकार से कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता और लखीमपुर की घटना में सरकार ने मुआवजा और नौकरी देने का काम किया है।