मुजफ्फरनगर। हरेन्द्र मलिक व पंकज मलिक के बाद कॉंग्रेस पार्टी के कद्दावर युवा नेता नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने दिया आज कॉंग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने पार्टी के बड़े नेताओं पर लगाये आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा देने का निर्णय किया है।उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा की मेरे द्वारा पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए बहुत लंबे समय से कार्य किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी को कमज़ोर करने के लिए मेरे जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर मैं कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष पद व कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ ।कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें।