मुज़फ़्फ़रनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालू खेड़ी से बिरालसी तक जा रही नहर पटरी मार्ग पर देर शाम तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक काफी दूर तक युवक को अपने साथ घसीटकर ले गया।
मंगलवार देर शाम सहारनपुर के गांव अंबेहटा चांद निवासी राहुल पुत्र श्यामवीर सिंह अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर अपने घर के लिए लालू खेड़ी बिरालसी नहर पटरी मार्ग से जा रहा था। युवक जब सोहंजनी जाटान के पल के समीप पहुंचा तो सामने से तेजगति से आ रहे ट्रक ने युवक को टक्कर मारते हुए पहिए के नीचे घसीट दिया, युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, लेकिन वह ट्रक के पहिए के साथ कुछ दूर तक घिसट गया। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची तितावी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के कपड़ों से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हुई तो पुलिस परिजनों को फोन द्वारा सूचना दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर नही पहुंच पाए थे। उधर दुर्घटना करने के बाद भी चालक ट्रक को लेकर फरार होने में सफल रहा।