मुज़फ्फरनगर। ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राहुल के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राहुल ने बताया कि ग्राम पंचायतों, ग्राम सभाओं के सारे कार्य पंचायत राज अधिनियम के अनुसार ही करा जाये । सामुदायिक शौचालयों की सफाई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से न कराई जाये। ग्राम पंचायतों से लिया गया धन वापस किया जाये। यह कार्य ग्राम पंचायते कर लेगी।

कायाकल्प व स्कूल बाउण्ड्रीवाल आदि का पैसा बेसिक शिक्षा विभाग से दिलाया जाये। स्कूलों के बिजली बिल बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जायें ग्राम पंचायतों से कतई नहीं। गांवों की लाइट, पानी की टंकी आदि का बिजली बिल ग्राम विकास विभाग से लिया जावे। ग्राम प्रधानों को 15000 रूपये मानदेय प्रति माह अलग मद बना कर दिया जाये । ग्राम पंचायतों के कार्यों मे अनावश्यक दखलन्दाजी न की जाये। इन्हें पंचायत राज अधिनियर के अनुसार काम करने दिया जाये । प्राथमिकता के तौर पर गांवों का विकास करने दिया जाये। आदि विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।