मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में शुक्रवार को बडा राजनीतिक धमाका होने वाला है। हाल ही में कांग्रेस छोडने का ऐलान करने के बाद जिले की बडी राजनीतिक हस्ती व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक कल नए राजनीतिक दल में शामिल हो जाएंगे।
कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक अपने राजनीतिक सहयोगियों व समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में दोनों के सपा में शामिल होने का ऐलान किया जाएगा। जुनैद रऊफ भी दोनों नेताओं के साथ सपा में शामिल होंगें।