मुजफ्फरनगर, सिखेड़ा। गांव खेड़ी वीरान में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर झोंक दिया। गनीमत यह रही कि गोली युवक के पैर में लगी। चीख पुकार की आवाज पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोली मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया।

गांव खेड़ी वीरान निवासी 45 वर्षीय अश्वनी मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारी है। सायं पांच बजे के आसपास उसकी मां गांव में ही स्थित एक परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी। दुकान के समीप खड़ा एक युवक उसकी मां की ओर घूर रहा था। इसी बात का विरोध करने पर दोनों युवकों के बीच कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गई। आरोपी ने तमंचा निकालकर अश्वनी पर गोली चला दी। गोली अश्वनी के बांये पैर की पिंडली में लगी। भीड़ को आता देख हमलावर भाग गया। पुलिस हमलावर की तलाश में लगी है। अभी तक मामले की तहरीर नही आई है।