मुजफ्फरनगर। ‘जाको राखे साइंया मार सके ना कोए’ यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब लगभग 2 वर्षीय बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस दौरान उसके 11 वर्ष के भाई ने उसे गोदी में लपक लिया, जिसमें बच्ची के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। लेकिन बच्ची की जान बच गई।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अब्दुसमी की 21 माह की पुत्री मारिया घर में खेल रही थी। तभी परिजनों की निगाह बचा कर खेलते खेलते वह तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गई। बालिका का 11 वर्षीय भाई उसे खेलते हुए देख रहा था। जैसे ही बालिका तीसरी मंजिल पर पहुंची तो वह छत की रेलिंग पर चढ़ गई और नीचे गिरने लगी यह देख उसके 11 वर्षीय भाई अहताशाम ने तुरंत बांहे फैला कर उसे लपक लिया। जैसे ही परिजनों की निगाह इस हादसे पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई और उन्होंने दौड़कर दोनों बच्चों को उठाया और चिकित्सक के पास ले गए । चिकित्सक ने जांच करने के बाद बताया कि बालिका के हाथ में फ्रैक्चर है। बाकी उसे कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं भाई पूरी तरह सुरक्षित है। बच्ची के भाई की हिम्मत और समझदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं।