मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। पड़ोसी व्यक्ति की सात साल की बेटी डीजे देखने के लिए वहां गई थी। देर रात बारह बजे तक भी वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हुए। वह खुद ही बेटी के बारे में जानकारी करते रहे। बुधवार सुबह लगभग दस बजे वह गांव से लगभग दो किलो मीटर दूर भौराकलां थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के लिंक मार्ग पर सड़क किनारे घायल हालत में पड़ी मिली। मार्ग से गुजर रहे एक पशु चिकित्सक ने बालिका को देखकर उसे उसके घर पहुंचाया। तब परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बालिका को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ गजेंद्र पाल ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि बालिका को कोई परिचित उसे कार्यक्रम से बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दिया।