मुज़फ्फरनगर। 4 साल से चल रही चकबंदी को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर ग्रामिणों और किसानों ने डीएम ऑफिस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम से जल्द से जल्द ग्राम में चकबंदी कार्य पुरा करने के निर्देश जारी करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
शुक्रवार को पुरकाजी ब्लाक के ग्राम गोधना के किसानों ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पटवारी और कानूनगो के द्वारा समय पर चंकबंदी कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। लेकिन अभी लगभग 4 से 5 साल बीत जाने के बाद भी चकबंदी कार्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। पीडित ग्रामिणों और किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग डीएम के समाने रखी। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान मनोज, सुभाष, जावेद, नरेश, पिंटू व सतपाल आदि उपस्थित रहे।