मुजफ्फरनगर। बदलते मौसम का असर त्वचा पर हो रहा है। आरोग्य मेले में सबसे अधिक मरीज त्वचा से जुड़ी समस्याओं के पहुंचे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 28 सौ से अधिक मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया।

मौसम में बदलाव के साथ लोगों की सेहत पर भी असर डाल रहा है। रविवार को जिले के सभी 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 2877 मरीजों ने पहुंचकर परामर्श लिया। इनमें सबसे अधिक 576 मरीज त्वचा से जुड़ी समस्या वाले पहुंचे। इसके अलावा बुखार व अन्य बिमारियों के 637, गैस्ट्रो के 447 मरीजों ने पहुंचकर उपचार कराया। इनमें पुरुष 1016, महिला 1024 और बच्चे 837 शामिल हैं।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस्ट्रो, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, सर्दी खांसी, ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत लेकर मरीज पहुंचे। करीब 50 चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिक स्टाफ ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई वितरित कीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगाया जाता है। जहां गांव देहात से आने वाले मरीजों को उपचार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इन मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए जाते हैं।