मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक शुक्रवार को सपा में शामिल हो गए। लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। गठवाला खाप के थाम्बेदार श्याम सिंह भी इस दौरान मंच पर आए नजर।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक ने मंगलवार देर शाम कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया था कि दोनों ने कांग्रेस के सभी पदों से अपना त्यागपत्र पार्टी हाईकमान को भेज दिया है।