मुजफ्फरनगर। कचहरी से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे अधिवक्ता पर देर शाम नंगला मार्ग पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके हाथ में लगने से वे घायल हो गए। घायल अधिवक्ता को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खतौली क्षेत्र के गांव नंगला निवासी अफजाल अधिवक्ता हैं, जो कचहरी परिसर के जेएम कंपाउंड में प्रैक्टिस करते हैं। शुक्रवार रात कचहरी से काम खत्म कर अधिवक्ता बाइक पर रोजाना की तरह गांव नंगला लौट रहे थे। आरोप है कि खतौली से नंगला जाते समय खेत से निकलकर आए चार लोगों ने अधिवक्ता को रोककर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली अधिवक्ता के हाथ में लगने से वे घायल हो गए, जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना पर गांव से अधिवक्ता के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी खतौली ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। वहीं, प्रथम दृष्टया पूछताछ में अधिवक्ता ने तीन बदमाशों को पहचान लेने का दावा किया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अधिवक्ता ने अपने बहनोई व उसके परिजनों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, जिनसे उनका पहले से विवाद चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।