बागपत।   दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत डिपो के पास कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। लोयन गांव के रहने वाले 65 वर्षीय कृष्णपाल मंगलवार को साइकिल से दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से होते हुए कहीं जा रहे थे।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत डिपो के पास कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुजुर्ग की मौत से परिजन गमगीन है। उधर पुलिस ने कार की तलाश में हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मृतक के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी।