मुजफ्फरनगर। आज विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल नई मंडी कोतवाली में पंकज ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस अफसरों से मुलाकात की।
बता दें कि बीते रविवार की रात में नई मण्डी पीठ बाजार में स्थिता पंकज गुप्ता की पंकज ज्वैलर्स दुकान में अज्ञात चारों ने करीब 15 लाख रुपये का माल साफ कर दिया था। इस घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में मण्डी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की भी मांग की है।
इस दौरान विभाग अध्यक्ष ललित महेश्वरी, मोहित बंसल जिला कोषाध्यक्ष, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष, नितिन तायल प्रखंड अध्यक्ष व पंकज ज्वेलर्स के मालिक पंकज गुप्ता मौजूद रहे।