मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के एक गांव में चार दिनों से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव शनिवार को गांव के ही तालाब में मिलने से हड़कम्प मच गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार 4 दिन पहले खतौली कोतवाली में मासूम बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसमें गांव सिरधन में बालक के गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बालक का कुछ पता नहीं चल पाया था। आज बालक का शव तालाब से बरामद हुआ। बच्चे के शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक बच्चे के पिता ने अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।