मेरठ में पुलिस के सामने ही पति-पत्नी भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। वहीं देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बताया गया कि दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
मेरठ में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद और हंगामा हो गया। दोनों में काफी देर तक मारपीट हुई। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ते रहे और एक-दूसरे को धमकी दी। बाद में सिविल लाइन पुलिस ने दोनां पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
हिमाचल के सोलन जिले में रहने वाला एक युवक इनकम टैक्स का एकाउंटेंट है। उसकी शादी 2019 में मोहनपुरी में रहने वाले आयुवेदिक डॉक्टर की बेटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। कई बार समझौता हुआ, लेकिन विवाद जारी रहा। मार्च 2019 में पत्नी अपने घर आ गई थी। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा।
वहीं शनिवार को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया था। सुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों के सामने पति-पत्नी और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद एकाउंटेंट ने पत्नी को पीटा तो विरोध में युवती पक्ष के लोगों ने भी पिटाई कर दी। थाने में काफी देर तक हंगामा चला। इस दौरान सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने किसी तरह मामला शांत किया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेंश चंद्र शर्मा का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं दी गई है शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।