मुजफ्फरनगर। मोहल्ला खालापार में मस्जिद कुरैशियान के पास स्थित रूई गोदाम में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। घनी आबादी में स्थित गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को जुटना पड़ा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी इलियास अहमद ने मस्जिद कुरैशियान के पास रूई का गोदाम बना रखा है। इसके पास ही रूई पीनने की मशीन भी लगी हुई है। शनिवार दोपहर अचानक रूई के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रूई जैसे अत्यंत ज्वलनशील सामान में लगी आग बेहद तेजी से फैली, जिसने देखते ही पूरे गोदाम के साथ ही रूई पीनने की मशीन को भी चपेट में ले लिया, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलने पर सीएफओ रमाशंकर तिवारी दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्हें घनी आबादी के चलते घटनास्थल तक गाड़ी ले जाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, आग से एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।