बागपत।  बड़ौत के गांव बावली में रहने वाली बिहार के पोराम गांव निवासी एक महिला अपनी तीन नाबालिग बेटियों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। हालांकि महिला अपने पांच साल के बच्चे को साथ ले गई। पति ने बच्चे के साथ अप्रिय घटना होने की आंशका जताते हुए कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि बिहार के पोराम गांव जनपद दरभंगा का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पिछले 15 साल से बावली गांव में एक व्यक्ति के यहां पर मजदूरी करता है। सोमवार को युवक खेत में गया हुआ था। वापस आया तो उसकी तीनों बेटियां बिलखती नजर आईं, उसकी पत्नी घर से लापता थी। काफी तलाश करनेे के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तो पति ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि महिला अपने साथ पांच साल के बच्चे को लेकर गई है। पीड़ित ने कहा, महिला और उसका प्रेमी बच्चे के साथ कोई घटना कर सकता है, उसने महिला की बरामदगी की मांग की।