मुज़फ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद संजीव बालियान ने बताया कि ग्रामीण आंचल के खेल के अन्तर्गत प्रतिभाओं को जागरूक करने के लिए सांसद खेल स्पर्घा का आयोजन 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक समस्त विकास खण्डों मे किया जायेगा। स्पर्धा को आयोजित करने को रविवार को एक बैठक का आयोजन सांसद आवास पर डा. सजीव बालियान की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिला स्तरीय एक स्टेयरिग कमेटी का गठन किया गया। इसके कन्वीनर डीएम चन्द्रभूषण सिंह होगे, समिति में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के विधायक कपिलदेव अग्रवाल (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार), उमेश मलिक विधायक (बुढाना), विक्रम सैनी विधायक (खतौली), भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला क्रीडा अधिकारी हरफूल सिंह, अशोक बालियान, युवा खेल कल्याण अधिकारी विशाल, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी प्रतिभा शर्मा सदस्य रहेगे। प्रत्येक ब्लॉक में भी इसी तरह आयोजन समिति का का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख होगे एंव साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष एंव वर्तमान तथा पूर्व जिला पंचायत संदस्य, सदस्य होगे।

सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत मुख्यत कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती, एंव दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। स्पर्धा में जनपद स्तर पर टीम इवेन्ट (कबड्डी व वालीबॉल) में प्रथम एंव द्वितीय विजेताओ को 51000 एंव 31000 एंव एकल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाखियो को क्रमश 11000, 7100 एंव 5100 का नकद ईनाम दिया जायेगा। ब्लॉक स्तर की स्पर्धा में टीम इवेन्ट (कबडडी व वालीबॉल) में प्रथम एंव द्वितीय विजेताओ को 21000 एंव 15000 एंव एकल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाडियो को क्रमश 5100, 3100 का नकद ईनाम सांसद डा. संजीव बालियान द्वारा दिया जायेगा। सभी ब्लॉक में प्रतियोगिता होने के बाद जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को स्पोर्टस स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की प्रतियोगिता होगी। इसमें सभी दस ब्लॉक की विजेता टीम और खिलाड़ी शामिल होंगे।