मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया।

रविवार को सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम सरदार पटेल को श्र(ांजलि अर्पित करते हुए पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने देश की एकता व अखण्डता के लिए योगदान करने और ड्यूटी के प्रति ईमानदार बने रहने की शपथ ग्रहण की। इसके उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन में मंदिर के पास आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दीप जलाकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। जहां जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों एवं उनके परिजन के साथ साथ जनपद के लोगों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। इस शिविर में सैंकड़ों पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर में मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम का सहयोग रहा।