बागपत। खेकड़ा में रेलवे रोड पर एक मकान के कमरे में बसी गांव के रहने वाले व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया तो पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव उनको सौंप दिया। बसी गांव का रहने वाला रामअवतार (54) अविवाहित था जो परिजनों से अलग खेकड़ा में ब्रह्मपाल के मकान में किराए पर रहता था। शुक्रवार को दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला। तो मकान मालिक ब्रह्मपाल ने अन्य किराएदारों के साथ कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, जहां रामअवतार मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने पहुंचकर मकान मालिक और किराएदारों से पूछताछ की। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस के सूचना देने पर बसी गांव से मृतक का भाई ईश्वर और ग्राम प्रधान संजीव कुमार समेत अन्य वहां पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम के शव सौंपने का आग्रह किया तो पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव उनको सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई नहीं कराने का आग्रह किया। इसके बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।