खतौली। अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार राजीव त्यागी को सौंपा। ज्ञापन में गांव सोंटा के पूर्व प्रधान के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि गांव सोंटा के पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार अपने व्यापार की उधारी वापस लेने के लिए गए थे। पूर्व प्रधान के साथ जबरदस्ती हाथापाई की गई। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनके लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्रधान संगठन ने पूर्व प्रधान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक राठी, ब्लाक अध्यक्ष ओमवीर सिंह, महामंत्री चंगेज खान आदि शामिल रहे।