मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में देर रात्रि एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया था।

गांव शेरपुर निवासी राशिद को रविवार रात लगभग 11:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लग गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक ने पुलिस को बताया अज्ञात बदमाश ने उस पर जान से मारने की नियत फायर किया है। वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।शहर कोतवाली प्रभारी आनंददेव मिश्रा का कहना है कि खुद के ही तमंचे से युवक को गोली लगी है उसने तमंचा लगा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है