मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर चालक का शव उसके ही टैम्पो में पडा मिला। परिजन रातभर उसकी तलाश में लगे हुए थे। शिनाख्त के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर गांव बीबीपुर के पास एक टैम्पो में युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। थाना प्रभारी पकंज पंत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कुलदीप उर्फ कुलविन्द्र निवासी रामपुरी के रुप में हुई। उसके परिजनों ने बताया रात्रि में उसने घर फोन कर बताया था कि उसके सीने में दर्द हो रहा है, लेकिन वह पता नहीं बता पाया था। उसके बाद उसका फोन कट गया। रातभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।