मुजफ्फरनगर। नीट २०२१ की प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में इंपल्स एकेडमी के छात्र यश चौधरी ने 720 में से 680 अंक लाकर 958 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन से कीर्तिमान स्थापित किया।

यश चौधरी की इस सफलता से माता-पिता, परिवारजन और गुरुजन सभी खुशियों से गदगद है। यश ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में प्राप्त की है। नीट में आयी इस उच्च रैंक को वह अपने माता नैंसी पिता सतीश कुमार का आशीर्वाद और गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा का फल मानता है। वह अपनी सफलता का श्रेय इंपल्स एकेडमी के निदेशक फिजिक्स के गुरु ए. पी. मुदगल, कैमिस्ट्री के शिक्षक रवि चौधरी और बॉटनी के शिक्षक अंकित भारद्वाज और जुलॉजी की मैडम रोमिता शर्मा द्वारा दी गई कोचिंग और मार्गदर्शन को देता है।

अपने मामा ए टू जेड निवासी अभिषेक चौधरी के पास रह कर यश ने निरंतर कठिन परिश्रम से ये मुकाम हासिल किया। यश के अनुसार इंस्टीट्यूट की पाठ्य सामग्री और विशेषकर स्मार्ट क्लास से कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी तो रही ही साथ ही साथ कोरोना की दूसरी लहर में आए लॉकडाऊन में भी ऑनलाइन शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रही। नीट में उच्च रैंक प्रतिदिन 10 घंटे की सभी विषयों की अनुशासित पढ़ाई और निरंतर फुल मॉक टेस्ट देने के कारण ही संभव हो सकी। 12वी के साथ साथ ही मेडिकल में चयन और दीवाली से पहले प्राप्त इस खुशखबरी से परिवार में उत्सव सा माहौल है।

संस्थान की ही अन्य परीक्षार्थी वसंत विहार निवासी ईश्वर दयाल एडवोकेट की पौत्री श्रेया सैनी ने टोटल 641 और बायोलॉजी मे 360/360 अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान बनाया। पुत्री की इस सफलता पर पिता अशोक कुमार सैनी और माता ममता रानी गर्वित है। जयंत ने 639, अदिति ने 627 , श्रेया ने 607 अंक लाकर अपना स्थान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के लिए सुनिश्चित किया है। एकेडमी के निदेशक ए. पी. मुदगल ने बताया की उनके सभी स्टूडेंट्स ने इस बार नीट में सफलता अर्जित की है और लिंक रोड स्थित संस्थान पर सभी सफल छात्र छात्राओं को सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।