मुज़फ्फरनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दधेड़ू खुर्द में पुलिस मुठभेड़ में वांछित गोकशी के आरोपी खुशी उर्फ जावेद निवासी कुल्हेड़ी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुठभेड़ में घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तीन दिन पूर्व ग्राम कुल्हेड़ी क्षेत्र में गोकशी की वारदात में मौके फरार आरोपी पुनः कोई घटना करने के लिए दधेडू क्षेत्र में आया है। पुलिस ने शामली हाईवे से चरथावल की तरफ आने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक को मौके से लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा किया। नजदीक आने पर बाइक को मौके पर छोड़ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने जवाब में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसके बाद गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया। पकड़े गए आरोपी खुशी उर्फ जावेद के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की गई है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने मौके का मुआयना कर पुलिस टीम की सराहना की।