मुज़फ्फरनगर। सपा के एमएलसी किरणपाल कश्यप ने मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंच कर बालियान खाप के मुखिया एवं भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। उन्होंने नरेश टिकैत को मिठाई खिलाई। इसके बाद अखंड किसान ज्योति में घी डाला। किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान भी मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर सिसौली पहुंचे सपा एमएलसी किरणपाल कश्यप, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से...