मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। नेताओं ने जुबानी तीर भी चलाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच मुजफ्फरनगर में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को अभी चुनावी माहौल बेहद ठंडा लग रहा है।
मुजफ्फरनगर जनपद में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम वोटर हैं वोट देंगे। मुजफ्फरनगर में प्रत्याशी ढीला चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक चुनाव मेंं गर्माहट नहीं दिखी। जनता प्रत्याशियों का इंतजार कर रही है।
शुक्रवार को मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष को आर्थिक तौर पर भी सरकार तोड़ देगी। जब तक विपक्ष एक नहीं होगा, ऐसा ही होगा। आरोप लगाया कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि सरकार ने तो परिवार तोड़ दिए हैं।
केजरीवाल को पहले नोटिस पर ही जाना चाहिए था। पुलिस तो रस्सी का सांप बना देती है। उन्होंने प्रत्याशियों के सिसौली जाने के सवाल पर कहा कि हम वोटर हैं, वोट देंगे। वोट मांगने का प्रत्याशियों का अधिकार है।
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक का नाम लिए बिना कहा कि दोनों प्रत्याशी ढीला चुनाव लड़ रहे हैं। जनता दोनों का इंतजार कर रही है।